प्रोफेशनल कार्ड, पोस्टर, इन्विटेशन और फ्लाइअर तेजी से बनाने के लिए यहाँ एक तरीका है


कोई बात नहीं अगर आपको डिजाइन करने का प्रोफेशनल ज्ञान नहीं है| लेकिन फिर भी अब आप कार्ड, प्रेज़न्टेशन, इन्विटेशन, फ्लाइअर, मेनू कार्ड, फेसबूक कवर, सोशल मीडिया पोस्‍ट को प्रोफेशनली तरीके से बना सकते है|

Canva यह एक फ्री ग्राफिक-डिजाइन टूल है वेबसाइट है जिसका इस्‍तेमाल ऐवरेज और पावर युजर कर सकते है| Canva ग्राफिक डिजाइन को सभी के लिए आश्चर्यजनक तरीके से सरल बना देता है और इसके लिए यह ड्रैग और ड्रॉप इंटरफ़ेस और मिलियन फोटो, ग्राफिक्स, और फोंट उपलब्ध करवाता है|

Canva का उपयोग करने के लिए अपने ई-मेल आईडी का उपयोग कर एक फ्री एकाउंट ओपन करे| फिर इसमें साइन-इन करने के बाद, इसमें कोई भी टेम्प्लैट सिलेक्‍ट कर इसके सैकड़ों थीम में से एक को सिलेक्‍ट करें| बाद में साइड बार से इसमें इमेज, टेक्स्ट को एडिट कर सकते है, आपकी खुद की इमेज को अपलोड भी कर सकते हैं| कोई भी आइटम को क्लिक करके आप टेक्स्ट को एडिट कर सकते है, आब्जेक्ट और बैकग्राउंड का कलर बदल सकते है, कोई भी इमेज का कलर बदल सकते है| यहाँ थेडी ही इमेजेस फ्री में उपलब्‍ध है, लेकिन फ्री सामग्री एवरेज युजर के लिए पर्याप्‍त से अधिक हैं|

Canva एवरेज युजर को शुरुआत करने के लिए एक ग्रेट टूल है।

Visit : Canva https://www.canva.com/en_gb/

Comments

Popular posts from this blog

Rapid Go Realtime Bus Tracking Android App.

एक वेबसाइट जो सब कुछ कैलकुलेट करती है और उसके पास है हर सवाल का जवाब!